बहराइच: जंगली सूकर के हमले में भाई-बहन घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज
बहराइच, अमृत विचार। ककरहा रेंज के गूढ़ गांव निवासी भाई बहन पर जंगली सूकर ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत गूढ़ गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी कल्लू पुत्र बेचन घर के सामने काम कर रहे थे। काम में बहन आमना पत्नी सफालु भी हाथ बंटवा रही थी। तभी जंगल से निकल कर जंगली सूकर पहुंच गया। जंगली सूकर ने पहले आमना पर हमला किया। बचाने दौड़े भाई पर हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों के हांका लगाने पर जंगली सूकर जंगल की ओर चला गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार ने बताया कि वन कर्मियों की टीम ने मौके का मुआयना कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: सब्जी लदी पिकप से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई School Van, सभी बच्चे सुरक्षित
