बरेली: 31 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे बिना मोबाइल नंबर लिंक वाले खाते
बरेली, अमृत विचार। डाकघरों में खातों से मोबाइल नंबर लिंक करने को लेकर डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान के बाद भी खाताधारक संवेदनशील नहीं दिख रहे। विभाग द्वारा केंद्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय के मुताबिक 31 मार्च के बाद खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर खाते बंद कर दिए जाएंगे। प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त के अनुसार विभाग की ओर से लगातार चलाएं जा रहे अभियान को लेकर कुछ खाताधारक गंभीर नहीं हैं। 31 मार्च तक जिन खातों से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होंगे, वह उसकी पूरी जिम्मेदारी खाताधारक की होगी। खातों से धांधली की आशंका को लेकर डाक विभाग ने खाते से ग्राहकों का मोबाइल नंबर लिंक करने का फैसला किया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: होली में भी साधारण रोडवेज बसों में आरक्षण कम
