हल्द्वानी: रानीखेत और बाघ एक्सप्रेस की वेटिंग लिस्ट पहुंची 140 पार
3 मार्च से पीलीभीत - शाहजहांपुर, 8 मार्च से काठगोदाम - मुंबई सेंट्रल तथा 9 मार्च से टनकपुर - कासगंज स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
हल्द्वानी, अमृत विचार। होली में महानगरों से आने वाले और होली के बाद जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है। होली के मौके पर दिल्ली, लखनऊ, बरेली, चंडीगढ़, मुंबई, गुजरात, सूरत, अहमदाबाद आदि शहरों से आने तथा होली के बाद वापस जाने के लिए यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है।
काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम - हल्द्वानी - बरेली - लखनऊ - इलाहाबाद - बिहार होते हुए हावड़ा ( पश्चिम बंगाल ) तक जाती है। इस रूट पर होली के मौके पर सबसे अधिक यात्री यात्रा करते हैं। रविवार को पूछताछ केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मार्च को शहर में आने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में 90 से अधिक, एसी के थर्ड कोच में 20 से अधिक, एसी सेकंड कोच में 10 से अधिक वेटिंग लिस्ट है।
इसी तरह रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम से होते हुए हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर होते हुए जैसलमेर तक जाती है। 7 मार्च को जैसलमेर से काठगोदाम को आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 87, एसी थर्ड में 31, एसी फर्स्ट में 7 और एसी सेकंड कोच में वेटिंग लिस्ट की सीमा समाप्त हो चुकी है।
इसी तरह बाघ एक्सप्रेस में 10 मार्च को जाने के लिए स्लीपर में 147, एसी थर्ड कोच में 54, सेकंड कोच में 26 वेटिंग लिस्ट है तथा रानीखेत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 146, एसी सेकंड कोच में 23, एसी थर्ड कोच में वेटिंग लिस्ट की सीमा खत्म हो चुकी है।
इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्यौहारों के मौके पर दिल्ली और लखनऊ के लिए यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। पीलीभीत - शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से चलाई जा रही है और 8 मार्च से काठगोदाम - मुंबई सेंट्रल, 9 मार्च से पूर्णागिरी स्पेशल टनकपुर - कासगंज स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
