कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर, केसीटीएसएल शुरू करने जा रहा नई व्यवस्था, अब शादियों में जाएंगी ई-बसें

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में शादी समारोह में ई-बस जाएंगी।

कानपुर में शादी समारोह में ई-बस जाएंगी। केसीटीएसएल जल्द चार्टर्ड बसों की सेवा शुरू करेगा। इसमें लोग सस्ते दामों में एसी बस का मजा ले सकेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। अब लोग शादी समारोह में ई-बस ले जा सकेंगे। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (केसीटीएसएल) जल्द ही चार्टर्ड बस सेवा शुरू करने जा रहा है। जिससे लोग कम पैसों में एसी बस का मजा ले सकें। 
 
केसीटीएसएल अपनी ई-बसों के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सेवाओं का भी विस्तार करने जा रहा है। इसमें ऐप,मंथली पास के साथ ही अब चार्टर्ड सेवा भी शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि निजी बस ऑपरेटर चार्टर्ड सेवा के मनमाने पैसे लेते हैं। उसकी जगह ई-बस कम दाम में सेवा देगी तो लोगों का फायदा होगा। 
 

बोर्ड बैठक में पास होगा प्रस्ताव

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर के अंदरूनी इलाकों में आवागमन के लिए चार्टर्ड ई-बस सेवा चलाई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी कवर करने की योजना है। ये वो इलाके होंगे जहां पर यात्रियों को छोड़ कर ई-बस चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच सके। वहां से दोबारा चार्ज होकर लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचा देगी। 
 

छमाही और सालाना पास पर भी मुहर

होली के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में छमाही और सालाना पास पर भी मुहर लगेगी। यह व्यवस्था होने पर दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। मौजूदा समय में एक माह का पास बन रहा है। जिसमें एक दिन की यात्रा के हिसाब से पूरे माह का पैसा जोड़ लिया जाता है। उसके बाद उसमें बीस प्रतिशत की छूट कर पास बनाया जाता है। अभी उन्नाव,बिंदकी,घाटमपुर और शहर के अंदर का पास बनाया जा रहा है। 
 

ऐप भी जल्द होगा लांच

केसीटीएसएल के एमडी डीवी सिंह ने बताया कि अभी ऐप औपचारिक तौर पर लांच नहीं हुआ है,लेकिन उसका ट्रायल शुरू हो गया है। लोग गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप से यात्री ई-बस की रियल टाइम रनिंग लोकेशन,पास का बस अड्डा,गंतव्य की दूरी और किराए की जानकारी ले सकते हैं।

 

संबंधित समाचार