उमेश पाल हत्याकांड: UP डीजीपी ने 5 आरोपियों पर घोषित किया ढाई लाख रुपये का इनाम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 शूटरों पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने पूर्व में जारी इनामी राशि को बढ़ा दिया है। अब आरोपियों पर ढाई लाख रुपये इनाम घोषित किया गया है, जो इनकी सूचना देने वाले को मिलेगा।   

बीती 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या में जिन 5 शूटरों की पहचान हुई है। उनमें अतीक का बेटा असद, गुडूड मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर और शूटर अरमान शामिल हैं। हत्याकांड से जुड़े जो फुटेज पुलिस को मिले हैं इनमें इन सभी का चेहरा दिख रहा है। बताते चलें कि पूर्व में प्रयागराज पुलिस ने सभी शूटरों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे यूपी डीजीपी ने बढ़ा दिया है। 

ये भी पढ़ें -गाजीपुर में प्रशासन ने अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल ढहाई, अफजाल अंसारी का है स्कूल  

संबंधित समाचार