CMAT के रजिस्ट्रेशन कल हो रहे खत्म, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
नई दिल्ली। CMAT के रजिस्ट्रेशन कल यानी 06 मार्च को खत्म हो रहे हैं। वे उम्मीदवार जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकें हैं, करा लें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 6 मार्च को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। CMAT यानी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवार 6 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके एग्जाम फीस 11.50 PM तक जमा किए जा सकेंगे। बता दें कि ऑल इंडिया आफ टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) से संबद्ध संस्थानों द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (सीएमएटी) आयोजित की जाती है।
7 तारीख से शुरू होगें करेक्शन
परीक्षा से संबंधित गतिविधियों के कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन पत्र सुधार विंडो 7 से 9 मार्च तक उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। CMAT 2023 की अवधि 3 घंटे होगी और निर्देशों का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा। सीएमएटी 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार परीक्षा वेबसाइट पर होस्ट किए गए सूचना बुलेटिन की जांच कर सकते हैं। सहायता के लिए, वे NTA से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर लिख सकते हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए CMAT के आवेदन शुल्क 2,000 रुपये और 1,000 रुपये महिला उम्मीदवारों के लिए है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, CMAT 2023 आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है।
CMAT 2023 के Apply के लिए यहां क्लिक करें
CMAT 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले CMAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर Apply for CMAT 2023 वाले टैब पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को टैब में बताए गए अनुसार सभी जरूरी डिटेल देने होंगे।
CMAT रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद, लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
CMAT 2023 आवेदन पत्र में फिर से लॉगिन करें और सभी डिटेल डालें।
इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब CMAT परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब इसे डाउनलोड करें व भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।
ये भी पढ़ें : UP Board 2023 की परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रचा इतिहास, कहीं भी नहीं हुई रांग ओपनिंग, नकल माफिया हुआ पस्त, पेपर भी लीक नहीं
