Kanpur News : HBTU के हिस्से में आया स्टेप HBTI, नए सत्र से BBA, MBA के अलावा यह कोर्स होंगे संचालित
कानपुर के एचबीटीयू में नए साल से नए कोर्स संचालित होंगे।
कानपुर के एचबीटीयू के हिस्से में स्टेप एचबीटीआई आया है। इसमें नए सत्र से बीबीए, एमबीए और पीएचडी के कोर्स संचालित होंगे। वहीं, संस्थान का नाम स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट हुआ।
कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध स्टेप एचबीटीआई अब हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) का हिस्सा हो गया है। इसका नाम स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट हो गया है। इसकी मान्यता एचबीटीयू से रहेगी। यह निर्णय पिछले माह एचबीटीयू की कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। नए सत्र से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह संस्थान एचबीटीयू परिसर में मैकेनिकल विभाग के पास बना हुआ है।
कुलपति प्रो. समशेर ने बताया कि स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट में बीबीए, एमबीए और पीएचडी का कोर्स कराया जाएगा। विश्वविद्यालय में पहले ही प्रोफेशनल कोर्स के चार स्कूल चल रहे हैं। यह पांचवां स्कूल है। दोनों संस्थानों की सीटों को भी आपस में समायोजित कर दिया गया है। एचबीटीयू की 60 और स्टेप एचबीटीआई की 180 सीटों को मिलाकर कुल 240 कर दिया गया है। यह व्यवस्था 2023-24 के सत्र से शुरू हो जाएगी। बीबीए की 60 सीटों पर सीयूईटी यूजी 2023 और एमबीए की कुल 240 सीटों पर कैट और विवि की प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा।
गेस्ट फैकल्टी का वेतन बढ़ाया
संस्थान में पढ़ाने वाली गेस्ट फैकल्टी का वेतन 30 हजार से बढ़ाकर 57700 किया गया है। ऑफलाइन मोड में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, कांफ्रेंस और सेमिनार के लिए न्यूनतम एक लाख और अधिकतम चार लाख प्रतिदिन खर्च की अनुमति दी गई। सप्ताह भर के लिए अधिकतम 10 लाख खर्च करने को हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा ऑनलाइन मोड में 25 हजार प्रतिदिन और तीन दिन के लिए अधिकतम एक लाख खर्च करने की अनुमति दी गई।
