भारत में अवैध रूप से रहने वाले म्यांमार के नागरिक को तीन साल की कैद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुजफ्फरनगर। शामली जिले की एक अदालत ने अवैध रूप से भारत में रहने के दोषी म्यांमा के एक नागरिक को तीन साल की कैद की सजा सुनाई है। सहायक अभियोजन अधिकारी आनंद भास्कर ने बताया कि म्यांमा के नागरिक अब्दुल मजीद को साल 2019 में शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में वीजा और पासपोर्ट के बगैर रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश ई-अभियोजन पोर्टल के जरिए से प्रकरणों के निस्तारण के मामले में फिर अव्वल

और उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज की बरामद हुए थे। वह इसके बाद से ही जेल में था। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय वर्मा ने शनिवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मजीद को दोषी ठहराते हुए 3 साल की कैद और 23 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अनियंत्रित डीसीएम ने राहगीर रौंदा, एक मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार