बहराइच: मकान निर्माण शुरू कराने से नाराज दबंगों का हमला, दंपती की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

बहराइच, अमृत विचार। मोहम्मदपुर ककरहा कुट्टी गांव निवासी एक ग्रामीण मकान का निर्माण करवा रहा था। तभी नाराज दबंगों ने महिला और उसके पति की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायल दंपती को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर ककरहा कुट्टी गांव निवासी तारावती देवी पत्नी सूरज उर्फ सोनू के घर के सामने संतोष मिश्रा का घर है। सोनू इस समय अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि छोटी जाति के होने के चलते दबंग लोग उसका मकान घर के सामने नहीं बनने देना चाह रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को सभी ने महिला और सूरज को लाठी डंडे से पिटाई की। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया। महिला ने पयागपुर थाने में तहरीर दी। 

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि तारावती की तहरीर पर संतोष कुमार, मुन्नीलाल, धर्मेंद्र और मुनीजर के विरुद्ध मारपीट करने, धमकी देने और अनुसूचित जाति जनजाति का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: Bain के बावजूद तिलक समारोह में बंदूक से हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस  

संबंधित समाचार