शाहजहांपुर: मिठास मेला का हुआ आयोजन, नेपाल समेत कई राज्यों के किसान हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नौ प्रगतिशील किसानों समेत महिला समूहों को किया गया सम्मानित

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गन्ना शोध परिषद में शनिवार को मिठास-2023 के तहत किसान मेला व कृषक वैज्ञानिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेला में नेपाल देश के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई प्रदेशों व दूरदराज के जनपदों से भी करीब 3500 से अधिक किसान शामिल हुए। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना संजय आर भूसरेड्डी ने किया। उन्होंने मिठास 2023 स्मारिका का विमोचन भी किया और गन्ने की मिनी सीड किट का भी वितरण किया।

शोध संस्थान के सभागार में आयोजित कृषक संगोष्ठी में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों के हितों के लिए विगत पांच वर्षों में 33 गन्ना किस्म रिलीज की गईं। इससे गन्ने की उपज सर्वाधिक होने लगी। इसके लिए जिले का गन्ना शोध परिषद, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ व कोयम्बटूर के वैज्ञानिकों की जितनी सराहना की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत समितियों को ट्रैश मल्चर, रिवर्सिवल प्लाऊ एवं कृषि यंत्रों को उपलब्ध करा दिया गया है। जहां से किसान मामूली किराए पर प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में 77 मिनी ट्रैक्टर भी समितियों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। अ

पर मुख्य सचिव ने गन्ना किसानों की सुविधा के लिए मिनी सीड किट के ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था बनाई, जिसके तहत गन्ना किस्म कोशा 17231 एवं कोशा 16233 की दो लाख सिंगल बड 2000 से अधिक किसानों में वितरित की गई। निदेशक डॉ. सुधीर शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

अपर गन्ना आयुक्त (विकास) वीके शुक्ल, सीडीओ श्याम बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, उप गन्ना आयुक्त राजीव राय और डीसीओ डॉ. खुशीराम भार्गव समेत बरेली, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर के डीसीओ व अधिकारी मौजूद रहे। संचालन प्रसार अधिकारी संजीव कुमार पाठक ने किया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लापता किशोर का शव पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर मिला, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार