Video : Unnao में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी सुन रहे थे फरियाद, दारोगा जी मोबाइल पर खेलते रहे गेम
उन्नाव में संपूर्ण समाधान दिवस में दारोगा मोबाइल पर खेलते रहे गेम।
उन्नाव के सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी फरियाद सुन रहे थे। वहीं, दारोगा का मोबाइल पर गेम खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
उन्नाव, अमृत विचार। शनिवार सदर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एक दारोगा जी का मोबाइल पर ताश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हलांकि अमृत विचार ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वाकया उस समय का है जब एसडीएम सदर, सीओ फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। आरोपी दारोगा गंगाघाट कोतवाली में तैनात बताया जा रहा है।
उन्नाव : सदर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में दारोगा का गेम खेलते वीडियो वायरल।@AmritVichar pic.twitter.com/SU1GsAR7nU
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 4, 2023
सदर तहसील में एसडीएम नूपुर गोयल, सीओ आशुतोष, तहसीलदार सदर विराग कावरिया समेत अन्य अधिकारी संपूर्ण समाधान में आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सिटी सर्किल के सभी थानों के एसओ और दारोगा भी मौजूद थे। अफसरों के सामने एक दारोगा इस दरम्यान अपने मोबाइल में ताश के पत्ते खेलने में व्यस्त नजर आए। वहां मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायर कर दिया।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को मामले की जांच सौंपी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट एसपी के टेबल पर पहुंचते ही गेम खेलने वाले दारोगा पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
