रामपुर: शत्रु संपत्ति मामले में चमरौआ विधायक सहित पांच के जमानती वारंट जारी
आजम की बहन और बेटे को फिर जारी हुए सम्मन, 14 मार्च को होगी अगली सुनवाई, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी
रामपुर, अमृत विचार। शत्रु संपत्ति के मामले में सीजेएम/एमपी-एमएलए कोर्ट ने चमरौआ विधायक नसीर खां सहित सात लोगों को कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण कोर्ट ने नसीर खां, जिया उर रहमान, मुश्ताक अहमद, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के जमानती वारंट जारी किए हैं। जबकि आजम खां की बहन निगहत अखलाक और बेटे अदीब आजम को पुन: सम्मन जारी किए गए हैं।
बताते चलें कि सपा शासनकाल में आजम खां ने जौहर विश्व विद्यालय का निर्माण कराते समय शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेकर निर्माण करा लिया था। सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। जिसमे आजम खां सहित काफी लोगों पर मुकदमें दर्ज हुए थे। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई सीजेएम/एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में कई लोग तारीख पर नहीं आए रहे थे।
जिस कारण कोर्ट ने मंगलवार को चमरौआ के विधायक नसीर खां, आजम खां की बहन निगहत अखलाक,आजम खां का बेटा अदीब आजम, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी (मौजूदा नाम जितेंद्र त्यागी) सहित सात लोगों को कोर्ट ने सम्मन जारी किए थे, लेकिन शनिवार को फिर से कोई आरोपी नहीं आया।जिसके बाद कोर्ट ने नसीर खां, जिया उर रहमान, मुश्ताक अहमद, सैयद वसीम रिजवी सलीम कासिम के जमानती वारंट जारी किए हैं। जबकि निगहत अखलाक और अदीब आजम को पुन: सम्मन जारी किए गए हैं। जिसकी सुनवाई 14 मार्च को होना है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया शत्रु संपत्ति के मामले में पांच को जमानती वारंट जारी किए हैं।
आजम के भड़काऊ भाषण मामले में गवाह पहुंच कोर्ट हुई सुनवाई
आजम खां के बिलासपुर के भड़काऊ भाषण मामले में गवाह कोर्ट पहुंचा। जहां उसकी चीफ हो गई। अब इस मामले में 20 मार्च को सुनवाई होना है। बताते चले कि 2019 में आजम खां सपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे। इस दौरान उन्होने बिलासपुर में सभा के दौरान आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी थी। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए/सीजेएम कोर्ट में चल रही है। शनिवार को गवाह कोर्ट पहुंचे, जहां उसकी चीफ हो गई। अब इस मामले में 20 मार्च को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- होली के पर्व पर परिवहन निगम को मिली नई सौगात, मुरादाबाद रोडवेज में शामिल हुई चार नई बसें
