बहराइच: छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी होली की बधाई
बहराइच, अमृत विचार। होली पर्व आठ मार्च को है। शनिवार से ही स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा कर दी गई। ऐसे में विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। सभी ने होली गीत पर डांस भी किया।
रंगों का पर्व होली आठ मार्च को है। जबकि होलिका दहन सात की रात को होगा। इसके लिए सोमवार से सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। लेकिन अवकाश शनिवार से ही शुरू हो गया है। ऐसे में शनिवार को अवकाश होने छात्र और शिक्षकों ने आपस में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई।

सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर शांतिपूर्वक होली मनाने की बात कही। शहर के बैरोज ब्लू बेल्स स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, महिला महाविद्यालय और किसान डिग्री कालेज में एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।
हुजूरपुर रोड स्थित समाजशास्त्र विभाग की ओर से संचालित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं ने शिक्षकों को रंग लगाया। सभी ने होली गीत पर नृत्य भी किया। इस दौरान वार्डेन प्रिया प्रसाद, श्रद्धा,भू रत्न प्रभा, अंकित यादव, संजीव समेत छात्राएं शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: बीएसए सहित दस पर मुकदमे की अर्जी, प्रभारी सीजेएम ने कोतवाल से मांगी आख्या
