बिजनौर: खेत में गुलदार के हमले में बच्ची की मौत
नहटौर (बिजनौर), अमृत विचार। ग्रामीण खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने बच्ची को गुलदार से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार शाम क्षेत्र के गांव बल्लाशेरपुर निवासी अंकित कुमार अपने पिता, पत्नी व पांच वर्षीय पुत्री पूर्वी के साथ खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था। अचानक खेत से निकलकर गुलदार ने पूर्वी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची के परिजनों तथा खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरह से गुलदार को भगाया।
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि बच्ची की मौत हो गई है तथा गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे लगाए जा रहे हैं ।जल्दी गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।
गुलदार के हमले में किशोर घायल
नगीना(बिजनौर)। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहलीपुर कोटरा निवासी कुलदीप का 10 वर्षीय पुत्र अर्णव जंगल के पास बने अपने घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक जंगल निकलकर गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया। अर्णव के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । लोगों को आता देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया। हमले में अर्णव मामूली रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना लाए और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को घर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप का घर जंगल से सटा हुआ है और जंगल में काफी दिनों से गुलदार घूम रहा है। एक सप्ताह पूर्व भी गुलदार ने 65 वर्षीय महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- Photos : पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी और राज्यमंत्री औलख ने बजाया ढोल, थिरके लोग...उड़ाया अबीर-गुलाल
