बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के गोडहिया नंबर दो गांव निवासी विवाहिता की शनिवार को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर मृतक के पिता पहुंचे। उन्होंने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बदरौली निवासी तीरथ राम ने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी पूजा (22) का विवाह गोडहिया नंबर दो ग्राम पंचायत के हतहनपुरवा गांव निवासी राजकुमार के साथ किया था। कोतवाली में तहरीर देकर पिता तीरथराम ने कहा कि विवाह के समय हैसियत के मुताबिक दहेज दिया। इसके बाद भी बेटी को ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शनिवार को बेटी की ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक पूजा के पिता की तहरीर पर पति राजकुमार, सास, ससुर समेत पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मृतक विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ससुराल में नही था कोई
मृतक विवाहिता के पिता तीरथराम ने बताया कि बेटी की हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया। इसके बाद ससुराल के लोग फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो कोई नहीं मिला। घर में बेटी का शव फंदे से लटक रहा था।

ये भी पढ़ें -राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास योजना: इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर खिले कुम्हारों के चेहरे

संबंधित समाचार