बहराइच: कैसरगंज के देवलखा उपचुनाव में 21 मतों से विजयी हुईं कुमारी आरती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कैसरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत देवलखा मे ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में कुमारी आरती ने 21 मतों से अपने प्रतिद्वंदी पुष्प लता को पराजित किया। इस दौरान ब्लाक परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा।

विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलखा में हुए उपचुनाव में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 2 मार्च को हुए चुनाव में कुमारी पुष्प लता को 564 मत और कुमारी आरती को 585 मत प्राप्त हुए। शनिवार सुबह से ब्लॉक कार्यालय परिसर में मतों की गिनती चल रही थी गहमागहमी का माहौल था। कुमारी आरती ने अपनी प्रतिद्वंदी पुष्प लता को 21 मतों से पराजित किया। जबकि चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही आमना खातून और यशोमती को एक भी मत नहीं मिला वहीं प्रमिला देवी को सिर्फ 01 मत से ही संतोष करना पड़ा। कुमारी आरती के विजयी होने की घोषणा होते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। 

सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार गुप्ता व निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम ने बताया कुल 1159 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें 09 मत अवैध रहे। गौरतलब हो कि चुनाव में विजयी हुई कुमारी आरती भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुवेद वर्मा की बहन हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं नें ब्लॉक मुख्यालय कैसरगंज पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन के साथ विजयी प्रत्याशी का स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि विजई प्रत्याशी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: 93 मतों से जीतकर अकबर बने गौरा बारामऊ के प्रधान

संबंधित समाचार