बरेली : मालिक की शह पर क्रूरता की हदें पार, पहले प्रेग्नेंट कुतिया पर डाला तेजाब, अब कुत्ते के सिर पर सरिया से किया हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने अपने मालिक की शह पर क्रूरता की हद पार कर दी। दो महीने पहले सुनार के कारीगर ने एक प्रग्नेंट कुतिया पर तेजाब डाला। मालिक ने इस मामले को निपटा दिया। दूसरी बार कारीगर ने एक कुत्ते को सरियों से इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। वहां रहने वाले युवक की तरफ से आरोपी कारीगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

थाना प्रेमनगर के शाहबाद निवासी विशाल सक्सेना ने बताया कि उसे बमनपुरी में रहने वाले सूरज शर्मा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राधा कृष्ण रस्तोगी के घर (बड़ी बमनपुरी) में कारीगर अब्दुल ने कुत्ते के सिर पर डंडा मारा है। जिससे वह सुद बुद खोकर गिर गया। जब हम लोग विरोध करने पहुंचे तो वह माफी मांगने लगा और आगे से ऐसा नही करूंगा कहने के बाद भी ऐसा करने लगा और कुछ समय पहले इसने कुत्ते पर तेजाब फेका था और चाकू से हमला भी किया था। उस दौरान इसके मालिक ने अब्दुल की पैरवी करते हुए उसे बचा लिया था। थाना किला में आरोपी अब्दुल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: गांव से बिटिया को डाक्टर बनाने लाए थे, कॉलेज प्रबंधन और गरीबी ने छीन लिए सपने

संबंधित समाचार