बरेली : हर्बल अबीर-गुलाल करेंगे होली का मजा रंगीन, बढ़ी डिमांड, यहां जानिए पिचकारी व रंगों के दाम

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। होली का पर्व की खुमारी शुरू हो चुकी है। रंगभरी एकादसी से होली की शुरुआत हो गई। होली के रंगों को लेकर बाजार सज गया है। तैयारियां और रौनक बढ़ने लगी हैं। शहरभर में पिचकारी, रंग-गुलाल व अन्य सामानों की दुकानें भी सजने लगी हैं। होली की खरीदारी को लेकर लोग अभी से काफी उत्साहित हैं। इसका अंदाजा शहर में सजी रंग गुलाल की दुकानों पर हो रही खरीदारी से लगाया जा सकता है।

इस बार लोगों में गुलाल की खरीद को लेकर काफी जागरुकता देखी जा रही है। लोग साधारण और केमिकल युक्त गुलाल की जगह बिना केमिकल का नेचुरल गुलाल अधिक खरीद रहे हैं। पिचकारियों की बात करें, तो दुकानों पर मिल रही कई प्रकार की पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार होली में काफी जमकर धमाल मचेगा।

इस बार होली पर रंगों के बाजार में महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। रंग-गुलाल व पिचकारियों की कीमत पिछले वर्ष की भांति स्थिर है। बच्चों को लुभाने वाली कार्टून  वाली पिचकारी भी सामान्य कीमतों पर ही उपलब्ध हैं। वहीं खास बात यह है कि बाजारों में त्वचा पर नकारात्मक असर डालने वाले चाइना के रंग इस बार बाजारों से पूरी तरह गायब दिख रहे हैं।

पिचकारी व रंग के दाम
पिचकारी : 50 रुपए से शुरू
सामान्य गुलाल :  20 रुपए से शुरू
हर्बल रंग : 50 रुपए से शुरू
कलर स्प्रे : 80 रुपए से शुरू

गिफ्ट पैक की बड़ी डिमांड
इस बार हर्बल गुलाल का गिफ्ट पैक बाजार में उपलब्ध है।जिसकी काफी डिमांड है। इसमें पाँच रंग के गुलाल वह भी हर्बल लोगों को काफी लुभा रहे हैं इसकी कीमत 200 रुपए से शुरू होकर 300 रुपए तक है। इसके लाल, हरा, पीला,नीला गुलाबी गुलाल है। इसके।साथ ही बाजार में पानी वाले गुब्बारे की भी ज्यादा डिमांड है। इसका पैकेट सौ रुपए तक का है।

सात नहीं यहां है 11 रंग का गुलाल
बोर्ड ऑफीस के पास काफी समय से रंग, गुलाल की दुकान लगाने वाले गिरीश कुमार ने बताया वह लंबे समय से गुलाल व रंग बेच रहे हैं। उनके पास ग्यारह तरह का गुलाल है।शहर में काफी दूर दूर से।लोग उनके पास गुलाल खरीदने आते है। वह जयपुर से गुलाल मंगाते है। जो मक्के के आटे से बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें : बरेली : काम तो करा लिया लेकिन भुगतान अब तक न किया, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार