CM योगी से मिले आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बरेली-बदायूं मार्ग पर की औद्योगिक विकास नगरी बनाने की मांग
पीडब्ल्यूडी से संबंधित मामले में हाईकोर्ट में हुई रिट, हाईकोर्ट की रिट से संबंधित आए पत्र की जानकारी डीएम को नहीं दी
बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सांसद ने सीएम से बरेली-बदायूं मार्ग पर औद्योगिक नगरी बनाने की मांग उठाई। बताया कि बदायूं रोड के बिनावर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। बरेली से मथुरा तक एनएचएआई रोड का चौड़ीकरण करके छह लेन सड़क बनाने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में बरेली-बदायूं मार्ग की ओर औद्योगिक नगरी बन जाए तो विकास के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि गंभीर रोगियों को परिजन इलाज को अक्सर दिल्ली-लखनऊ लेकर जाते हैं। उनके इलाज के लिए बरेली में एम्स बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री को बरेली-बदायूं मार्ग के महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लगने और इससे होने वाली दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया। सीएम को बताया कि कई मीडिया कर्मियों के पास अपने घर नहीं हैं। विकास प्राधिकरण की ओर से सस्ते दरों में प्लाट और आवास की सुविधाएं दिलवाने की मांग रखी। धर्मेंद्र कश्यप ने रामगंगा डेम का मुद्दा भी उठाया। कहा कि रामगंगा के करीब ओवरब्रिज के कुछ दूरी पर डेम बनाया गया है। इसके बावजूद नहर खंड के अफसरों ने डेम की कोई सुध नहीं ली है। अधिक बारिश होने से गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है।
सांसद ने बताया कि उनके कई सुझावों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करने की बात कही है। यह भी बताया कि बरेली-बदायूं रोड पर औद्योगिक नगरी और रामगंगा डैम का काम भी कराया जाएगा। सीएम ने रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ओवरब्रिज मंजूरी दिलाने का भरोसा दिया। मीडिया कर्मियों को बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से कम दरों में आवास व प्लाट उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की
