मेरठ: दादा दादी आश्रम में 'एक प्रयास' ने खेली होली, बांटे उपहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। जीवन के अंतिम पड़ाव पर उनकी सूनी आंखें देखकर ही अहसास हो जाता है कि उनको किसी अपने का इंतजार है। आश्रम में जैसे ही किसी के आने की आहत होती है तो बरबस नजर उनकी गेट पर चली जाती है जैसे उनका कोई अपना आया हो। लेकिन किसी अन्य को देखकर निराश ही होते हैं। कोई पर्व हो तो इंतजार करती ये आंखे गीली हो जाती है। बात हो रही है वृद्धाश्रम में अंतिम समय गुजार रहे वरिष्ठ नागरिकों की। 

इस बार भी एक प्रयास की टीम अध्यक्ष ममता सिंघल के नेतृत्व में ऐसे ही लोगों के बीच गंगानगर स्थित दादा दादी आश्रम पहुंची और होली की खुशियां बांटी। वृद्धाश्रम में अकेले जीवन यापन कर रहे सीनियर सिटीजंस के बीच जाकर फूलों की होली खेली और उनको जरूरत की चीजें भेंट की। जैसे ही एक प्रयास की टीम इन लोगों के बीच पहुंची तो अपनों की बाट जोह रहे लोगों की आंखों में आंसू बह निकले। 

एक प्रयास की सदस्याओं ने होली के गीत गाए और वृद्धजनों के साथ डांस किया। मिठाई खिलाई और फूलों की होली खेली। वृद्धजनों का आशीर्वाद पाकर एक प्रयास की टीम अभिभूत नजर आयी। इस अवसर पर संगीता गुप्ता, रीतू शर्मा, नीरज यादव, प्रेमलता देवी, मीना सिंह, सीमा गुप्ता, रोशनी देवी आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें- मेरठ: गोकशी पर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत

संबंधित समाचार