हल्द्वानी: छह मार्च को खाली होगा मेडिकल स्टोर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर अब छह मार्च को खाली कराया जायेगा। पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम इस कार्रवाई को अंजाम देगी। 

 सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य गेट के समीप बने मेडिकल स्टोर स्वामी पर मेडिकल कॉलेज का करोड़ों रुपये का बकाया है। इसे खाली कराने का मामला सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने मेडिकल स्टोर स्वामी को 28 फरवरी तक बेदखली के आदेश दिये थे। साथ ही मेडिकल स्टोर खाली नहीं होने पर बलपूर्वक हटाने की बात भी कही थी।

लेकिन अभी तक मेडिकल स्टोर स्वामी ने मेडिकल स्टोर खाली नहीं किया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सुशीला तिवारी में स्थित मेडिकल स्टोर पर कब्जा लेने के लिए 6 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी गई है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ कब्जा लेने के आदेश पारित किए गए हैं।

संबंधित समाचार