IND vs AUS : कोच रवि शास्त्री ने कहा- थोड़ी आत्ममुग्धता और अति-आत्मविश्वास से ही ऐसा हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इंदौर। पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों को 'आत्ममुग्धता और अति आत्मविश्वास' का खामियाजा भुगतना पड़ा जो तीसरे टेस्ट में यहां ऐसे विकेट पर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा बनाने के अति आतुर थे जिस पर गेंद काफी टर्न ले रही थी और उस पर पहली सुबह से ही असमान उछाल था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को नौ विकेट से मात दी जो दो दिन के बाद तीसरी सुबह जल्दी खत्म हो गया। शास्त्री ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, थोड़ी सी आत्ममुग्धता और थोड़ा सा अति आत्मविश्वास देखिये क्या कर सकता है जिसमें आप चीजों को हल्के में लेने लगते हो, आप सतर्क नहीं रहते और यह मैच आपको नीचे ले आयेगा। 

 उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह (हार) इन सभी चीजों का समन्वय था। जब आप पहली पारी को देखोगे तो जरा उनके द्वारा खेले गये कुछ शॉट को देखो, इस तरह की परिस्थितियों में दबदबा बनाने की कोशिश करने की अति उत्सुकता देखिये। इसका आकलन करने के लिये एक या दो कदम पीछे रखकर देखिये।  पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि वे टीम में अपने स्थान बचाने के लिये खेल रहे थे। उन्होंने कहा, टीम में भी बदलाव हुआ। केएल राहुल को अंतिम एकादश से बाहर किया गया। इस तरह की कुछ चीजें थोड़ी अस्थिरता भरी होती हैं, खिलाड़ी अपना स्थान बचाने के लिये खेल रहे थे और ये मौके अलग तरह की मानसिकता बना सकते हैं। 

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी तीसरे टेस्ट में लचर प्रदर्शन के लिये भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना की और कहा कि 'पिच उनके दिमाग पर हावी' रही। हेडन ने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की प्रशंसा की जिन्होंने नाबाद 49 रन की पारी खेली। 51 वर्षीय हेडन ने कहा, जब आप जज्बा और इरादा दिखाते हो तो इसके बाद जो होता है, वो शानदार होता है। यह काफी अच्छी बल्लेबाजी थी। ट्रेविस हेड के बारे में यह कहा जा सकता है। उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने आक्रामकता दिखायी जिसके लिये आस्ट्रेलियाई मशहूर हैं।  पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने भी हेड की प्रशंसा की जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। उन्होंने 'वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स' से कहा, ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और यह शानदार रहा।

ये भी पढ़ें :  WTC Final : अगर-मगर के फेर से बचने के लिए भारत को जीतना होगा अहमदाबाद टेस्ट मैच, जानें पूरा समीकरण

 

संबंधित समाचार