सीतापुर: कफन पहनकर सीएम योगी से मिलने निकला परिवार, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सीतापुर। जिले का एक परिवार अव्यवस्था से तंग आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने निकल पड़ा है। सीएम से मिलने के लिए निकले पूरे परिवार ने कफन पहन रखा है। पुलिस द्वारा परिवार को समझाया जा रहा है।

दरअसल बिसवां के सांडा निवासी कल्लू भुर्जी की जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया। पीएम आवास योजना में मकान मिलने के बादभी दबंगों ने उसे मकान नहीं बनाने दिया। पीड़ित परिवार को दबंग जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

ee

काफी समय तक इधर-उधर भटकने और स्थानीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए भी जब कल्लू भुर्जी को कोई न्याय नहीं मिला तो मजबूरन पूरे परिवार ने कफन ओढ़कर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जाने का फैसला कर लिया। बिसवां कोतवाल इस मामले को कोर्टमें विचाराधीन बताक़र पल्ला झाड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-समाजवाद पर सीएम योगी की टिप्पणी पर अखिलेश ने जताया विरोध, सदन से किया वॉकआउट

संबंधित समाचार