उन्नाव: परीक्षा देने जा रहे छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, मौत
अमृत विचार, उन्नाव। जिले में परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली मार्ग स्थित विसनोवाखेड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब छात्रों की बाइक बस को ओवरटेक कर रही थी। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मौरावां के चौधरी टोला मोहल्ला के रहने वाले करण चौधरी पुत्र बसंत लाल चौधरी अपने साथी अमित कटियार पुत्र शिव शंकर कटिहार शुक्रवार सुबह बाइक से नवचेतना इंटर कालेज में बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी दरमियान आगे जा रही बस को ओवरटेक करते समय सामने से डीसीएम आ गई और बाइक सीधे उसमें टकरा गई। दोनों छात्र डीसीएम के नीचे आ गए और कुचल गए इससे दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास ग्रामीणों ने छात्रों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी जिससे घर वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें:- कन्नौज: हाइवे के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर ट्राली व कंटेनर में भिड़ंत