अयोध्या: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

समय से पहुंच जाती पुलिस तो बच सकती वृद्ध की जान

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना के बारुन चौकी क्षेत्र के रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटखौली पर कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी द्वारा राजमार्ग पर बनाए गए डायवर्जन के चलते हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह बरीक्षा समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों को सड़क पार करते हुए फैजाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
 
हादसे में बाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल निवासी मोहद्दी पुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक देवा निवासी कोटडीह व सुरसता निवासी मोहद्दीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भाग रही गाड़ी और चालक दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद भी काफी विलंब से स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब जाकर घायलों को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल को मृत घोषित कर दिया। वही देवा तथा सूरसता की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

WhatsApp Image 2023-03-03 at 10.42.17

स्थानीय लोगों ने बताया की दोनों तरफ की सड़क पूर्ण होने के बावजूद भी कार्यदाई संस्था पीएनसी के कर्मियों ने पूरब तरफ की रोड बंद करके पश्चिम तरफ रोड पर डायवर्जन कर दिया है। जिससे यहां आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि गाड़ी व चालक कब्जे में है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी सरकार ने IAS विद्या भूषण के VRS को दी मंजूरी, कई जिलों के रह चुके हैं डीएम

संबंधित समाचार