बरेली: कल से भरे जाएंगे बीएससी नर्सिंग के परीक्षा फॉर्म

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथियां निर्धारित की

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। छात्र 12 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसके बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम एवं द्वितीय (बैच 2017, 2018, 2019 व 2020), एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष (बैच 2019 व 2020), बीएससी पैरामेडिकल बैच (2018, 2019, 2020) प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष, एमएससी पैरामेडिकल द्वितीय सेमेस्टर बैच 2020 और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के संस्थागत, भूतपूर्व, पूरक परीक्षा के फार्म 4 मार्च से भरे जाएंगे। छात्रों को 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन और 13 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को 14 मार्च तक भरे हुए आवेदन महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म स्वीकृत करने होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली से पहले मिलावटखोरी पर लगाम कसने को चल रहा अभियान, FSDA ने 10 प्रतिष्ठानों से लिए 25 नमूने

संबंधित समाचार