रामनगर: चर्चा का विषय बना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ऊपर हेलीकाप्टर का मंडराना...देखें वीडियो
रामनगर, अमृत विचार। बुधवार को एक हेलीकाप्टर कॉर्बेट पार्क के ढिकाला क्षेत्र में मंडराता देखा गया और वह भी पार्क के विश्राम गृह से केवल 25 से 50 मीटर की ऊंचाई पर । पार्क के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराने से पार्क के नियमों का इसे उल्लंघन बताया जा रहा है।
बुधवार को एक हेलीकाप्टर कॉर्बेट | पार्क के ढिकाला क्षेत्र में मंडराता देखा गया और वह भी पार्क के विश्राम गृह से केवल 25 से 50 मीटर की ऊंचाई पर । पार्क के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराने से पार्क के नियमों का इसे उल्लंघन बताया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि तत्कालीन कार्बेट के निदेशक सीबी सिंह द्वारा तय किया गया था कि पार्क में पांच हजार फीट से नीचे कोई भी हेलीकाप्टर या जहाज नहीं आएगा। बताते चले कि साल 1994 में कपड़ा निर्माण कम्पनी जेटीसी के प्रबंध निदेशक समीर थापर ने भी एक बार अपना हेलीकाप्टर उतारा था जो फिसलकर रामगंगा नदी में जा गिरा था। इस समय थापर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण के तहत मुकदमा भी कायम किया गया था।
बुधवार को कॉर्बेट पार्क के ऊपर काफी देर तक एक हेलीकाप्टर देखा गया। जिसको पर्यटकों ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह हेलीकाप्टर पार्क के भीतर बने विश्राम गृहों से महज 25 से 50 मीटर की ऊंचाई पर मंडराता देखा गया। कर्मचारियों द्वारा इसकी जानकारी सीटीआर के निदेशक तक पहुंचा दी गई है।
यह हेलीकॉप्टर किसका था किस मकसद से कॉर्बेट के नो फ्लाई जॉन में मंडरा रहा था इसकी जानकारी निदेशक धीरज पांडे से बात नही हो पाई लेकिन पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। हेलीकॉप्टर किसका था यह जानकारी भी जुटाई जा रही है।
