Ukraine: आवासीय इमारत पर रूसी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत, छह घायल
कीव। दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के जेपोरिजीया शहर में पांच मंजिला आवासीय इमारत गुरुवार को रूसी मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले में इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने दावा किया कि यह हमला दिन निकलने से पहले किया गया। राज्य आपातकालीन सेवा ने बताया कि उसने अब तक 11 लोगों को इमारत से बाहर निकाला है।
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस हर दिन को हमारे लोगों के लिए ‘आतंक के दिन’ में तब्दील करना चाहता है, लेकिन बुराई हमारे देश पर राज नहीं कर सकेगी।’’
ये भी पढ़ें:- Germany से Mauritius जा रहा विमान तूफान में फंसा, 20 लोग घायल
