सोनभद्र: घरेलू विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी ने की पति की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी का वार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि परसाटोला डिग्री कालेज के निकट मध्य रात्रि के बाद करीब एक बजे जयप्रकाश (34) का किसी बात को लेकर पत्नी सोनामती से किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी और तैश में आकर महिला ने अपने पति के माथे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

दंपत्ति के आठ वर्षीय पुत्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना के बाद सोनामती घर की दीवार पर टूटीफूटी भाषा में लिख कर घर से निकाल गयी। प्रभारी निरीक्षक अमीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पत्नी फरार है। सोनामती बुधवार शाम को ही अपनी बहन के घर चागा गांव से वापस आयी थी। साथ में दोनो बच्चे भी घर आए थे। मृतक के पिता धन सिंह ने बहू के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं सांड और सफाईकर्मी, हमले की ताक में घंटों करते हैं रेकी, इलाके में बना चर्चा का विषय

संबंधित समाचार