बहराइच: गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से घरेलू सिलेंडर पर 50 रूपये बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी ने शहर में मार्च किया। इसके बाद सभी सिर पर सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये का इजाफा कर दिया गया है। 

congress

इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी महंगाई के विरुद्ध मार्च पर निकले। सभी ने भाजपा पार्टी और सरकार पर महंगाई को बढ़ावा देने, गरीबों का ध्यान न देने, सरकार द्वारा आम लोगों को होली पर महंगाई तोहफा देने समेत अन्य नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। 

इसके बाद सभी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कुछ कार्यकर्ता सिर पर सिलेंडर लेकर पहुंचे। यहां पर सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को दिया। इस दौरान नदीम अहमद, मुनउ मिश्रा, कमला सोनी, भावेश प्रताप पाठक, देवेंद्र कुमार, शरीफ बाबू, मुस्तकीम सलमानी, कृष्ण कुमार मिश्र समेत अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: होली से पहले शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने मांगा वेतन, जानें किस वजह से हो रही देरी

संबंधित समाचार