बहराइच: सड़क पर आया हाथियों का झुंड, एक घंटे थमा रहा आवागमन
जंगल में मार्ग पर दोनों ओर लग गई वाहनों की कतार
बिछिया/ बहराइच, अमृत विचार। आंबा बिछिया मार्ग पर रात में हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को सड़क पर देख वाहनों के पहिए थम गए। लगभग एक घंटे बाद हाथी जंगल में गए। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक आबादी की ओर और भी बढ़ गया है। बुधवार रात नौ बजे आम्बा-बर्दिया गांव की ओर शादी में शामिल होने व निजी कार्य से गए बड़ी संख्या में राहगीर बिछिया व अन्य स्थानों के लिए वापस घर लौट रहे थे।
तभी आम्बा गांव के निकट बीच सड़क पर जंगली हाथियों झुंड सड़क पर डटा देखा। इस बीच सड़क हाथियों के डटे रहने से दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों का जाम लग गया। इस बीच हाथियों को वाहनों की ओर बढ़ता देख राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहगीर दहशत में रहे। हाथियों का झुंड करीब एक घन्टे सड़क पर डटा रहा और सड़क पर गिरे गन्ने को खाकर अपनी भूख मिटाते रहे। राहगीर बिछिया निवासी फरीद अंसारी, सोनू खान, समीर हाशमी, शिवम कौशल, ओमकार कौशल आदि आम्बा से बिछिया अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क पर अचानक हाथियों को देख कर सभी वापस हो गए।
आम्बा पहुच कर फरीद अंसारी ने डीएफओ आकाशदीप बधावन को फोन कर मदद मांगी। लेकिन जबतक वन कर्मियों की टीम बचाव के लिए पहुचती तबतक हाथियों का झुंड आम्बा-विशुनापुर गांव की ओर चला गया। जिसके बाद राहगीरों आनन-फानन में अपने वाहनों से बिछिया की ओर वापस हो गए। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने ग्रामीणों के सुरक्षा के मद्देनजर बिछिया वन बैरियर पर कुछ घंटे अवागमन को रोक दिया।
सड़क पर गन्ना खाने आते हैं हाथी
हाथियों के सड़क पर डटे रहने से फसे रहे राहगीरों में मौजूद बिछिया निवासी समाजसेवी फरीद अंसारी ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड पहले सड़क से होकर कुछ देर में ही दूसरी ओर चले जाते थे लेकिन अब सड़क पर भारी संख्या में गन्ना पड़े होने से हाथी घंटों उसे खाने को लेकर सड़क पर डटे रहते हैं जिससे अवागमन प्रभावित होता है और मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति बढ़ जाती है। वन विभाग, प्रशासन तथा चीनी मिल प्रशासन को ट्रकों पर ओवरलोड जा रहे गन्नों पर रोक लगाने की जरूरत है तथा वन विभाग को सड़क पर पेड़ों की टहनियों को साफ कराए जाने की जरूरत है जिससे अवागमन में दिक्कतें न बढ़े।
ये भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा में हुई चूक, दो गारद समेत 14 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर
