पौड़ी गढ़वाल: भूकंप के झटकों ने पौड़ी गढ़वाल का क्षेत्र हिलाया 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पौड़ी गढ़वाल, अमृत विचार। एनसीएस द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 12 से ज्यादा बार भूकंप आया है, जिसने ज्यादातर पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले को हिलाया है। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की वेबसाइट के अनुसार, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में गुरुवार को सुबह करीब 10.31 बजे 2.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन केंद्र की नोडल एजेंसी है जो देश में 24X7 भूकंप गतिविधि पर निगरानी कर रही है।

2022 में उत्तराखंड में कितनी बार आया भूकंप :-

1. तीन अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
2. पिथौरागढ़ जिले में पिछले साल 11 मई को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। 
3. उत्तरकाशी में जुलाई, 2022 में 2.7 और 3.1 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
4. 28 दिसंबर,2022 को राज्य के उत्तरकाशी जिले में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

2023 में उत्तराखंड को कितनी बार भूकंप ने हिलाया :-

1. 6 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
2. 12 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।
3. 17 फरवरी को चमोली जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।   
4. पिथौरागढ़ जिले में 22 जनवरी को 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
5. एक दिन पहले इसी जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

हिमालय दुनिया में सबसे नई पर्वत श्रृंखला (लगभग 50 मिलियन वर्ष पुरानी) है, जो अभी भी बढ़ रही है (लगभग 5 मिमी प्रति वर्ष) तिब्बती प्लेट के नीचे भारतीय प्लेट के मुड़ने के कारण, उत्तराखंड उच्च भूकंपीय गतिविधि की रिपोर्ट करता है, जिसमें अधिकांश क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र IV और V के तहत पड़ते हैं।

 

संबंधित समाचार