Uttarakhand News: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाना चुनौती, युद्धस्तर पर लगे श्रमिक

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्च से बर्फ हटाने का काम चुनौती भरा है। मौसम खराब होने के बाद भी पैदल मार्ग से मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। 50 से ज्यादा मजदूरों ने अब तक चार किलोमीटर तक की बर्फ हटा दी है और अब मात्र दो किमी की बर्फ हटाई जानी बाकी है। 

25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए बड़े-बड़े हिमखंडों को तोड़कर रास्ता तैयार किये जाने का कार्य चल रहा है। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बावजूद पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। मजदूरों ने खराब मौसम के बावजूद 10 दिन में चार किमी पैदल मार्च से बर्फ हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया है अब सिर्फ दो किलोमीटर रास्ते की बर्फ हटाना बाकी है।

पैदल मार्ग आवाजाही के लिए शुरू होते ही यहां घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो जाएगी जिस से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य की सामग्री पहुंचाई जा सकेगी। यात्रा शुरू होने से पूर्व स्थानीय व्यवसाई भी अपनी तैयारियों के लिए आवश्यक सामग्री के साथ केदारनाथ पहुंचेंगे। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 50 मजदूर रास्ता खोलने का काम कर रहे हैं। पैदल मार्ग से बर्फ साफ होते ही पुनर्निर्माण कार्य पुनः शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का लुटेरा बल्दीराय में गिरफ्तार, जेल गया