बरेली: किला पुल पर व्यू कटर लगेंगे...ताकि मांझे से नहीं कटे किसी की गर्दन
पीडब्ल्यूडी के अफसर 1 अप्रैल से पुल पर ट्रैफिक दौड़ाने का कर रहे दावा
बरेली, अमृत विचार। किला पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट और इपोक्सी का काम पूरा करने साथ ही चाइनीज मंझे से गर्दन कटने जैसे हादसों को रोकने के लिए रेलिंग के ऊपर व्यू कटर (फाइबर की दीवार) बनाने का काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
1 अप्रैल से पुल पर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा।
किला पुल पर मरम्मत का काम 29 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। सड़क की स्क्रैपिंग पूरा हो चुकी है। पुल पर 22 एक्सपेंशन ज्वाइंट थे। बुधवार तक सभी बदल दिए गए। इसके अलावा बीम, गार्डर और स्लैब में आई छोटी दरारों को खत्म करने को चल रहा इपोक्सी कार्य भी बुधवार को पूरा हो गया।
एक्सईएन नारायण सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक काम हर हाल में पूरा कराने और जरूरत पड़ने पर अभियंता को रात में भी काम कराने के निर्देश दिए हैं। चाइनीज मांझे से बचाव के लिए व्यू कटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया। दोनों ग्रिल के ऊपर लगभग डेढ़ मीटर ऊंचाई तक फ्रेम में फाइबर सीट लगेगी। सभी एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने से वाहनों को झटका नहीं लगेगा।
व्यू-कटर पर 80 लाख होंगे खर्च
अवर अभियंता ने बताया कि व्यू कटर लगने में 80 लाख रुपये खर्च होंगे। चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों पर रोक लगेगी। दुर्घटना के दौरान नीचे गिरने की आशंका भी खत्म हो जाएगी।
पुरानी रेलिंग को नया करने का काम जारी
किला पुल की पुरानी रेलिंग दुरुस्त कराने के साथ ही पेंटिंग का काम भी जारी है। रेलिंग में बाधा बने बिजली के खंभे और टेलीकाम कंपनियों की केबिलों के हटने के बाद जो रेलिंग जर्जर अवस्था में थी, उसे ठीक करा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार टेंडर में नई रेलिंग का जिक्र है, लेकिन, ठेकेदार पैसा बचाने को पुरानी रेलिंग को नया दिखाने में लगा है। हालांकि अफसरों का कहना है कि बांड में तय मानक के अनुसार ही काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 53 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच, सिर्फ चार के खिलाफ एफआईआर