बरेली: हेल्थ एटीएम से कितनी हुई जांचें, विभाग को पता ही नहीं

 जिला महिला, पुरुष अस्पताल समेत छह स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए थे हेल्थ एटीएम

बरेली: हेल्थ एटीएम से कितनी हुई जांचें, विभाग को पता ही नहीं

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को पैथोलॉजी जांचों के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जिला पुरुष और महिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित कर दी गई है, लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अफसर दावा कर रहे हैं कि हेल्थ एटीएम काम कर रहे हैं, मगर विभाग के पास इसकी जानकारी नहीं है कि अब तक इससे कितनी जांचें हुई हैं।

जिला महिला और पुरुष अस्पताल समेत छह स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। जिला महिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब में जिस कंपनी ने मशीन लगाई थी, उसके कर्मचारी ने स्टाफ को प्रशिक्षण दिया था, लेकिन स्टाफ की ओर से एक भी जांच मरीजों की नहीं की गई। वहीं जिला अस्पताल के ओपीडी परिसर स्थित 20 नवंबर कमरे में मशीन को लगाया गया। जब मशीन को कमरे में स्थापित किया जा रहा था, इससे पहले ही मशीन के निचले हिस्से में दरार आ गई। अब दोबारा से मशीन को स्थापित करने वाली कंपनी के कर्मचारी को मशीन को दुरुस्त कराने के लिए बुलाया गया है। मशीन कमरे में बंद पड़ी है।

हेल्थ एटीएम से जांच क्यों नहीं की जा रही है। संबंधित अधिकारियों से जबाव-तलब किया जाएगा। मानव संसाधन की कमी भी संचालन में बाधक बन रही है, लेकिन संचालन कराया जाएगा- डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।

ये भी पढ़ें- बरेली: दो महीने से संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार