बिजनौर : होली व शब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था को रखें पुख्ता, एडीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एडीजी ने मेलों में पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने के दिए निर्देश, कहा- अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

बिजनौर, अमृत विचार। एडीजी प्रेमचंद मीना ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइंस के सभागार में जिले के अधिकारियों और थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर शब-ए-बारात और होली पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 बुधवार को बरेली जोन के एडीजी प्रेम चंद्र मीणा बिजनौर पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइंस में बैठक की। इसमें राजपत्रित पुलिस अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा की। अधिकारियों से होली व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए। क्षेत्र में लगने वाले मेलों पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाए, होलिका दहन स्थल का संबंधित थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नहीं है। 

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होली व शब-ए-बारात पर विशेष सर्तकता बरती जाए, हिंदू व मुस्लिम दोनों वर्गों के लोगों से वार्ता कर लें जिससे किसी क्षेत्र में अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील धर्मस्थलों का चिह्नीकरण करके पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रबंध करें, वीट आरक्षी, हलका दारोगा असामाजिक तत्वों के विरूद्व जानकारी एकत्र कर समय रहते ही धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत कार्रवाई की जाए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रबुद्ध वर्ग, धर्मगुरूओं एवं जुलूस के आयोजकों के साथ बैठक करें। जनपद के जोन, सेक्टर स्तर पर कार्ययोजना तैयार करें, किसी भी  क्षेत्र में कोई नई परंपरा नहीं होनी चाहिए, यदि कोई विवाद पूर्व से लंबित है तो उसका समाधान करा लिया जाए। यातायात पुलिस की ड्यूटी स्थानों को चिह्नित करें।

 यूपी-112 के वाहनों का संवेदनशीलता के हिसाब से ड्यूटी पॉइंट निर्धारित, विवादित, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी, अवैध शराब का अभियान चलाकर कार्रवाई करें।  शराब की दुकानों पर टीम बनाकर चैकिंग करें, सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का खंडन, होली एवं शब-ए-बारात के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जनपद में प्रभावी यातायात प्लान बनाकर उसका सख्ती से पालन कराए। इनामी अपराधी की गिरफ्तारी को प्रभावी कार्रवाई करें। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, सीओ चांदपुर सुनीता दहिया, सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ, सीओ अफजलगढ़ सर्वम सिंह, सीओ नगीना संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गौड़, पंकज तोमर, राजीव चौधरी, सत्येंद्र सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार राय, रविन्द्र कुमार वशिष्ट समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- हापुड़ के बाबूगढ़ में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, मुरादाबाद दंपति समेत तीन की मौत

संबंधित समाचार