बरेली: दो महीने से संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख
बरेली, अमृत विचार। वेतन नहीं मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने राजेन्द्र नगर में हाथ में कटोरा लेकर रोड पर चल रहे लोगों से भीख मांगी। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद उन्हे वेतन नहीं दिया जा रहा है। होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में परिवार के साथ होली की खुशिया फीकी पड़ सकती हैं।
बरेली: दो महीने से संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख@mvvnlbareilly@UPPCLLKO @MinOfPower@EMofficeUP @dmbareilly @myogiadityanath pic.twitter.com/48eagK582G
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 1, 2023
उत्तर प्रदेश निविदा संविदा कर्मचारी संघ के संविदा साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र नगर पावर हाउस के कर्मचारियों ने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रोड पर चलते लोगों से भीख मांगी। संघ के जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि कई बार वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों और कंपनी को पत्र लिखा गया। लेकिन दो माह से उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर 1 मार्च तक उनका वेतन नहीं आया तो वह होली से पहले कार्य बहिष्कार कर देंगा। ऐसे में संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से शहर की बिजली सप्लाई पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: IMC प्रमुख तौकीर रजा बोले- सरकार के खिलाफ करेंगे दिल्ली कूच, निकालेंगे तिरंगा यात्रा