Up Budget Session 2023: बजट पर होगी चर्चा, जनप्रतिनिधि करेंगे सवाल-जवाब 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार की तरफ से पेश किये गए बजट पर बुधवार को विधानसभा में चर्चा जारी रहेगी। आज जनप्रतिनिधि बजट के आलावा जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल-जवाब करेंगे। 22 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाख रुपए का बजट पेश किया गया था। बजट से उत्तर प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तमाम नए प्रावधान किए गए हैं, अब सदन की प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को बजट पर चर्चा की जाएगी। 

गौरतलब है कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने चर्चा की और सरकार की नीतियों की आलोचना की। अब सत्ता पक्ष की तरफ से नेता सदन बजट पर बोलेंगे। इसके अलावा अन्य दलीय नेता और अन्य सदस्यों की तरफ से भी अपनी बात रखी जायेगी। आज नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल से लेकर शून्यकाल की प्रक्रिया पूरी होगी। 

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने प्रोफेसर विनय पाठक के साथ की बैठक, CSJMU Kanpur के नैक की तैयारियों की हुई समीक्षा

संबंधित समाचार