सांसद का प्रयास लाया रंग: बहराइच-जरवल रोड रेल लाइन के लिए 162.50 लाख मंजूर, जिले में खुशी की लहर

सांसद का प्रयास लाया रंग: बहराइच-जरवल रोड रेल लाइन के लिए 162.50 लाख मंजूर, जिले में खुशी की लहर

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच को सीधे लखनऊ की रेल सेवाओं से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। सर्वे कार्य के लिए 162.50 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। रेल लाइन सर्वे का बजट जारी होने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है। सर्वे के बाद रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। ऐसे में अब गोरखपुर और बिहार से चलकर लखनऊ होते हुए दिल्ली, पंजाब और मुंबई जाने वाली ट्रेनें बहराइच से गुजरेगी। इससे बहराइच के व्यवसायिक केंद्र बनने का सपना भी पूरा हो सकेगा।

 बहराइच रेलवे स्टेशन को जरवल रोड या बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट गोरखपुर लखनऊ प्रखंड की रेल लाइन में जोड़ने के लिए जिले के लोग अरसे से प्रयासरत थे। कई बार आंदोलन हुए लोगों ने हस्ताक्षरित पत्र मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और रेल अधिकारियों को भेजा। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। इधर कुछ दिनों से बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड बहराइच को गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड से जोड़ने के लिए प्रयासरत थे। 2 दिन पूर्व सांसद ने अमृत विचार से बातचीत में इसका खुलासा भी किया था। 

यह भी कहा था कि शीघ्र ही रेल लाइन सर्वे के लिए बजट जारी होगा, डीपीआर के लिए स्वीकृति मिल गई है। सांसद के खुलासे के सिर्फ 2 दिन बीतने के बाद ही मंगलवार को रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर अभिषेक जगावत नें पत्र जारी कर बहराइच-जरवल रोड के मध्य 65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य को मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड के जॉइंट डायरेक्टर अभिषेक ने अपने पत्र में कहा है कि 65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के सर्वे के लिए 162.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।  

सांसद बोले मिली है बहुत बड़ी सफलता, शीघ्र बिछेगी रेल लाइन 
बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड नें कहा कि बहराइच जरवल रोड के मध्य सर्वे कार्य के लिए बजट जारी होना बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य पूरा होने के बाद शीघ्र ही रेल लाइन बिछाने के लिए कवायद शुरू हो जाएगी। सर्वे की रिपोर्ट के बाद रेल लाइन बिछाने का भी बजट जारी होगा। उन्होंने कहा कि अब बहराइच के लोग शीघ्र ही ट्रेन से लखनऊ की यात्रा कर सकेंगे। वही लखनऊ से सीधे रेल सेवा से जुड़ने के बाद बहराइच व्यवसायिक केंद्र भी बन पाएगा।   

सर्वे बजट की स्वीकृति से खुशी की लहर 
बहराइच से जरवल रोड रेलवे लाइन बिछाने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत बजट की सूचना पाते क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर फ़ैल गई है। बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड के प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही है। गौरतलब हो कि आजादी के 69 वर्षों के बाद भी जनपद वासियों कि बहुप्रतीक्षित मांग पूरी न होने के कारण रेल लाइन से सफर करने का सपना आज तक अधूरा है। जरवलरोड से जिला मुख्यालय बहराइच के बीच रेल लाइन न होने के कारण एक मात्र साधन सड़क मार्ग ही है। बजट से खुश जिला प्रतिनिधि भाजपा ओम प्रकाश अवस्थी ने केन्द्र सरकार एवं सांसद बहराइच के प्रति आभार जाताया है।

अमृत विचार की खबर पर लगी मुहर
अमृत विचार समाचार पत्र से बातचीत में सांसद ने बहराइच जरवल रोड रेल लाइन कि डीपीआर स्वीकृति का खुलासा किया था इस खबर को अमृत विचार ने 27 फरवरी के अंक में "बहराइच से जाएंगी दिल्ली और पंजाब की ट्रेनें" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: हल्दी के साथ कानून को चूना लगाने की कोशिश! कोतवाली में रखे फर्स्ट एड बॉक्स ने खोला झूठ-फरेब का चिट्ठा, जानें मामला