बरेली: इकलौता टेक्नीशियन छुट्टी पर, एक्सरे अब होली बाद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तीन सौ बेड अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन की लंबी छुट्टी मीजों पर भारी

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल रोड पर फ्लाईओवर निर्माण की वजह से कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के निर्देश पर जिला अस्पताल से कई विभागों की ओपीडी तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट तो कर दी गई लेकिन अधूरी तैयारियों की वजह से मरीजों की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तीन सौ बेड अस्पताल के इकलौते टेक्नीशियन के लंबी छुट्टी पर चले जाने से यहां एक्सरे बंद हो गए हैं। मरीजों को फिर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। बुजुर्ग मरीजों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

तीन सौ बेड अस्पताल में कई दिन से एक्सरे बंद हैं। डॉक्टर जिन मरीजों के लिए एक्सरे लिख रहे हैं, उन्हें एक्सरे कक्ष में ताला लटका देखकर मायूस लौटना पड़ा है। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन तबीयत खराब होने की वजह से लंबी छुट्टी पर है, जिसकी वजह से होली तक यहां एक्सरे हो पाना मुमकिन नहीं है। लोगों को प्राइवेट सेंटरों पर जाना पड़ रहा है या फिर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है।

मंगलवार को भी तीन सौ बेड अस्पताल कई मरीजों को बगैर एक्सरे कराए लौटना पड़ा। बड़ा बाजार में रहने वाले आयुष ने बताया कि डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा है लेकिन यहां जांच ही बंद है। योगेंद्र फरीदपुर से आए थे, उनका सवाल था कि इतनी दूर से कैसे बार-बार एक्सरे कराने आएंगे। ईसाईयों की पुलिया पर रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि न एक्सरे हो पाया न पूरी दवाएं मिल पाईं। अब उन्हें प्राइवेट सेंटर पर एक्सरे कराना पड़ेगा।

तीन सौ बेड अस्पताल में तैनात टेक्नीशियन फरीदपुर सीएचसी से भी संबद्ध है। तीन-तीन दिन वह दोनों जगह सेवाएं देता है। तबीयत खराब होने की वजह से फिलहाल वह छुट्टी पर है इसलिए एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं- डॉ. भानु प्रकाश, सीएमएस तीन सौ बेड अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानाचार्य समेत तीन पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार