UP: मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में एक वर्ष और सेवाएं देगें अवनीश अवस्थी, बढ़ा कार्यकाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल यानि 29 फरवरी 2024 तक के लिए आज मंगलवार को बढ़ा दिया गया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार वे मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। 

इस अवधि में उन्हें अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। उन्हें अंतिम आहरित वेतन में शुद्ध पेंशन की राशि घटाने के बाद भुगतान किया जाएगा। दरअसल, अवनीश अवस्थी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 

बीते साल 31 अगस्त 2022 को वे रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद 17 सितंबर 2022 को उन्हें मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गाय था, तभी से वे इस पद पर हैं। बताया जा रहा है अवनीश अवस्थी के अनुभव और दक्षता को देखते हुए उन्हें यह सेवा विस्तार दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:-UP Board Exam: अयोध्या मंडल में 2170 ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

संबंधित समाचार