हरदोई: हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ आज से अभियान शुरु
हरदोई, अमृत विचार। हेलमेट न पहनकर बाइक चलाने वालों और सीट बेल्ट न लगाकर कार चलाने वालों के खिलाफ 3 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है। 2 मार्च तक यह अभियान पूरे जिले में चलेगा।
आपको बतातें चलें बीते कई वर्षों से यूपी में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसमें अधिकतर मौतें उन वाहन चालकों की हुई हैं जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया या तो सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया। इसीलिए 28 मार्च से 2 मार्च तक हेलमेट और शीटबेल्ट न लगाने बालो के चालान काटे जाएंगे और हिदायत देकर उन लोगो को छोड़ा जाएगा।
एसपी राजेश द्विवेदी ने सभी थानेदारों को पत्र लिखकर इन लोगो के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए है। सीओ ट्रैफिक विनोद कुमार दुबे ने बताया यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट लगाने और शीटबेल्ट लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है फिर भी लोग सुधर नही रहे है। आये दिन दुर्घटनाये हो रही है फिर भी कोई ध्यान नही दे रहा है
ये भी पढ़ें - वाराणसी: अजय राय की सुरक्षा को लेकर आयुक्त से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
