बरेली: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पांच महीने पहले बहला-फुसलाकर ले गया था पड़ोसी का साला
बरेली, अमृत विचार। एक किशोरी ने परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला ?
थाना भुता के विलास नगर में रहने वाले पप्पू के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले उसके पड़ोसी का साला बदायूं के सुंदर नगर निवासी सुरेंद्र उनकी 14 वर्षीय भतीजी अनीता को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया था। 5 महीने पहले पुलिस ने कोर्ट के जरिए लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कुछ दिनों से सुरेंद्र का किशोरी के पास फोन आ रहा था। जिससे वह परेशान रहने लगी थी। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अनीता चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: नेशनल साइंस डे पर राजकीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरा हुनर
