संभल: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ दो सगे भाई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/बहजोई, अमृत विचार। बहजोई पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रंगे हाथों दो सगे भाइयों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

थाना पुलिस को सूचना मिली कि बहजोई के गांव बहादुर नगर के जंगलों में अवैध शराब की फैक्ट्री से होली के त्यौहार पर मुनाफा कमाने के लिए शराब बनाए जाने का काम किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने गांव के जंगलों पहुंचकर घेराबंदी की तो मौके पर दो सगे भाई अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे। जहां पर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया।

 उन्हें थाने ले आए, पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए दोनों भाइयों ने अपना नाम विजेंद्र सिंह व हीरालाल पुत्र लाला राम निवासी बहादुर नगर बताया। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि दो सगे भाई बहादुर नगर के जंगल में रंगे हाथों अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद  व  शराब बनाने के उपकरण भी बरामद की है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- बिना कपड़ों के रहना पसंद करती हैं यहां की महिलायें, यह देखने खिंचे चले आते हैं विश्वभर के Tourist

संबंधित समाचार