रानीखेत: कलयुग के गुरु बच्चियों पर रख रहे हैं बुरी नजर 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक के खिलाफ नाबालिग से छेड़-छाड़ का आरोप लगा है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुआ बताया कि नाबालिग उसके कोचिंग संसथान  में ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

बात दें आरोपी अली रहमत  यूपी के सहारनपुर जिले का निवासी है और एक विद्यालय में संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्त है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग का कहना है कि संचालक उस पर कई दिनों से बुरी नजर रख रहा था और रोज छेड़-छाड़ भी करता था। जिससे तंग आकार नाबालिग ने अपने परिजनों को आरोपी के दुर्व्यहवार के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने रहमत आली के खिलाफ पोक्सो एक्ट लगा दिया है और  फिलहाल वो पुलिस कि गिरफ्त में है।  

यह भी पढ़ें: देहरादून: 6 माह तक ऊर्जा निगम के कर्मचारी नहीं कर पाएंगे हड़ताल 

 

संबंधित समाचार