मथुरा : लट्ठ मार होली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ड्रोन...CCTV कैमरा की मदद से निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मथुरा। लट्ठ मार होली को देखते हुए हमने बहु-परतीय सुरक्षा तैयारी की, जिसमें स्थानीय पुलिस, PAC और आसूचना विभाग की टीम लगाई है। हमने 6 जोन, 12 सेक्टर और 15 सब-सेक्टर में बल तैनात किया है। 2000 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए तैनात किए हैं। ये जानकारी मथुरा के SSP शैलेंद्र पांडेय ने दी।

लट्ठ मार होली की तैयारियों पर SSP शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, हम ड्रोन CCTV कैमरा की मदद से निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो कैमरा और सादे कपड़ों में बल किए हैं। मंदिरों में एक नियत संख्या से अधिक लोग न रहें उसके लिए नियंत्रित तरह से श्रद्धालुओं को प्रवेश देंगे।  

ये भी पढ़ें : मथुरा: राधा रानी मंदिर में आयोजित हुई लड्डू लीला, कल खेली जाएगी लट्ठमार होली

संबंधित समाचार