बरेली: किसकी शह पर शहर में दौड़ रहे देहात के ऑटो, सेटेलाइट और चौपला समेत किला पर हो रहा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सवारी भरने को लेकर अक्सर होता है विवाद

बरेली, अमृत विचार। शहर में बिना रोकटोक के देहात परमिट पर ऑटो दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सेटेलाइट, चौपुला, किला पर देहात परमिट के ऑटो का संचालन किया जा रहा है। कई बार सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के बीच विवाद हो चुका है। सवाल है कि जब शहर में देहात परमिट के ऑटो के संचालन पर रोक है तो जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर खामोश क्यों हैं, आखिर किसकी शह पर ये खेल चल रहा है।

सिटी परमिट ऑटो पर रोक लगी होने के बाद भी शहर में ऑटो की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसकी वजह है कि देहात परमिट पर लोग ऑटो खरीदने के बाद उसके पीले रंग को बदल कर हरा करा ले रहे हैं। वे शहर में बिना परमिशन के इन ऑटो का संचालन कर रहे हैं। शहर में सिटी परमिट ऑटो की संख्या 3560 के करीब है।

यह अड्डे हैं देहात परमिट के ऑटो के
शहर के नेकपुर और चौपुला पुल के पास देहात परमिट ऑटो के लिए स्टैंड बना दिया गया है। यहां से देवचरा, आंवला, अलीगंज आदि के लिए ऑटो मिलते हैं। ये ऑटो चौपुला पुल के नीचे जाम का कारण भी बनते हैं। इसके अलावा सेटेलाइट बस अड्डे के पास भी स्टैंड बना दिया गया है। यहां से ऑटो शहर में चलने के बाद फरीदपुर तक के लिए सवारियां ले जाते हैं। वहीं किला से फतेहगंज पश्चिमी के लिए भी ऑटो जाते हैं।

शहर में चलने वाले देहात परमिट के पीले ऑटो के खिलाफ आज से अभियान चलाकर चालान कराए जाएंगे। शहर में सिटी परमिट के ऑटो का ही संचालन होने दिया जाएगा- दिनेश कुमार, आरटीओ प्रवर्तन।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर होगा चालान, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

 

 

संबंधित समाचार