UP में एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला, जसजीत कौर बनीं सुलतानपुर की डीएम, देखें सूची
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर शाम एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जसजीत कौर बनीं सुलतानपुर की डीएम और मनीष वर्मा को गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। वहीं जौनपुर के डीएम को भी बदल दिया गया है। जौनपुर के नये जिलाधिकारी अनुज झा बनें है।
वहीं PWD से प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाये गये नरेंद्र भूषण। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं।
प्रदेश के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण को उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक विकास आयुक्त व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। श्री भूषण के स्थान पर अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।