रुद्रपुर: यूएस नगर-नैनीताल पुलिस ने शुरू की साइबर ठगों की धरपकड़
रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को थामने के लिए डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद आईजी कुमाऊं के आदेश पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है। इससे दोनों ही जिलों के संदिग्धों को चिह्नित करने के बाद पुलिस टीमें रवाना हो चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रवाना टीमों को संदिग्धों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया है। जिसके बाद कुछ हद तक साइबर क्राइम में कमी आ सकती है।
बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में साइबर क्राइम से जुड़े प्रकरणों में बेहताशा वृद्धि हुई है। इसमें से सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए हैं। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के आदेश के बाद नैनीताल व ऊधमसिंह नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों जिलों में 200 मामलों में 290 संदिग्धों को चिह्नित किया था।
जिसके चलते संयुक्त टीम ने पहले आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रकरणों के संदिग्धों को चिह्नित कर उनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रेस किया। बताया जा रहा है कि ज्यादातर संदिग्धों की लोकेशन पुलिस टीमों ने निकाल ली है। यही कारण है कि आईजी कुमाऊं के आदेश पर 20 फरवरी को ही पुलिस की छह टीमें बिहार, पश्चिम बंगाल, आसाम, हरियाणा, यूपी व राजस्थान के लिए रवाना हो गई।
इसमें तीन निरीक्षक, दस उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी व 16 आरक्षी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रवानगी होने के सात दिन बाद संयुक्त टीम ने 50 से अधिक ऐसे साइबर क्राइम के संदिग्धों को ट्रेस कर लिया है और बाकि 240 साइबर अपराधियों की जानकारी जुटा रही है।
