खटीमा: बाइक सवार होमगार्ड को वाहन ने रौंदा, मौत
खटीमा, अमृत विचार। सत्रहमील पुलिस चौकी में तैनात होम गार्ड की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। होमगार्ड चौकी से डाक लेकर बाइक से कोतवाली आ रहा था। हादसा पीलीभीत रोड पर मंडी गेट के पास हुआ। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर घटना जानकारी ली।
सोमवार करीब 11 बजे ग्राम नौसर पटिया निवासी होमगार्ड कुलवंत सिंह (42) पुत्र स्व. राम किशन को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक होमगार्ड के भाई रामविलास ने बताया कि परिवार में चार भाइयों में कुलवंत सबसे बड़ा था। परिवार में मृतक की पत्नी अनीता देवी, पुत्री 20 वर्षीय प्रियांशी बीए प्रथम वर्ष, 12 वर्षीय प्रिया कक्षा 10वीं व 7 वर्षीय आदिनी कक्षा 4 वीं की छात्रा है। वह वर्ष 1989 में होमगार्ड पर तैनात हुए थे। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी हैं, घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
